हरिद्वार: कर्मचारियों ने किया 30 सितंबर तक आंदोलन स्थगित

द ब्लाट न्यूज़ उत्तराखंड आयुर्वेद शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ ने आयुर्वेद विवि के कुलपति और कुलसचिव साथ विभिन्न मांगों के लेकर हुई बैठक के बाद आंदोलन 30 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है। महासंघ के अध्यक्ष कुलदीप, महामंत्री लक्ष्मण सिंह रौतेला ने कहा कि कर्मचारियों की लंबित मांगों पर बिंदुवार वार्ता हुई है।

जिसमें वेतन पांच तारीख तक आने, चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की पदोन्नति परीक्षा 16 सितंबर तक करने, 20 सितंबर तक पदोन्नति करने,कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड जल्द बनाने, कर्मचारियों के स्थायीकरण पर जल्द कार्यवाही, मिनिस्ट्रियल संवर्ग का स्टफिऱ्ंग पैटर्न, फार्मासिस्ट के नए पदों का सृजन के लिए कमेटी गठित करने, नर्सेस संवर्ग एवं एक्सरे टेक्नीशियन की प्रथम ग्रेड पे 4600 की विसंगति पर वार्ता हुई।

आयुर्वेद विवि कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष केएन भट्ट ने बताया कि ऋषिकुल, गुरुकुल आयुर्वेद विवि परिसर के कर्मचारियों की सहमति से आंदोलन 30 सितम्बर तक स्थगित कर दिया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष चिकित्सा स्वास्थ्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ दिनेश लखेडा, प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर, जिलामंत्री राकेश भंवर, आयुर्वेद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री केके तिवारी, संरक्षक अशोक राणा, छत्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …