द ब्लाट न्यूज़ कानपुर देहात में कानून व्यवस्था व अपराधियों पर अंकुश लगाने में पुलिस लगातार अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन पर पुलिस लगातार गस्त कर अपराधियों को पकड़ रही हैं।
वहीं राजपुर थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की भाल से गुवार जाने वाली सड़क पर दो व्यक्ति किसी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं तभी राजपुर थाना प्रभारी देवनारायण ने देरी न करते हुए तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनो को धर दबोचा।
अभियुक्तों ने अपना नाम सलीम पुत्र फारुख उर्फ सिक्कू व राजू पुत्र दाऊद निवासीगण थाना सट्टी बताया पकड़े गए दोनो अभियुक्तों के पास से दो तमंचे 315 बोर व 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं वही पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।