रुड़की: शहीद पुलिसकर्मी सुनीत नेगी को पुण्यतिथि पर किया याद

द ब्लाट न्यूज़ वर्ष 2013 में डकैतों से लोहा लेते हुए शहीद हुए पुलिस के सिपाही सुनित नेगी की पुण्यतिथि पर पुलिस अधिकारियों, राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोगों ने शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान उनकी बहादुरी और अदम्य साहस को याद किया। रुड़की के गणेशपुर पुल के समीप स्थित शहीद प्रतिमा स्थल पर निर्बल निर्धन विधि प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि सुनित नेगी ने अपने फर्ज को निभाते हुए अपने प्राण गंवा दिए थे उनकी वीरता और अदम्य साहस को हमेशा याद किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सुनित नेगी उत्तराखंड पुलिस के गौरव है और हमेशा रहेंगे। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने कहा कि सुनित नेगी जैसे जवानों के कारण आज उत्तराखंड पुलिस का मान बढ़ा हुआ है। उनकी वीरता अपने आपमें बड़ी मिशाल है और अन्य जवानों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। निर्बल निधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि सुनित नेगी को हमेशा याद किया जाएगा उनकी कुर्बानी इस देश और समाज पर एक ऐसा ऋण है जो कभी उतारा नही जा सकता।

इस अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया और सुनित की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में सुनित की पत्नी रितु नेगी, बेटा हर्ष नेगी, मां मनोरमा नेगी,सास पुष्पा नेगी, दीदी संगीता रावत, धीरज रावत, विनीत नेगी,मनोहर भट्ट एडवोकेट कोषाध्यक्ष यशपाल अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, उदय सिंह पुंडीर संजय शर्मा, प्रमोद भटनागर, करमजीत सिंह खोकर, विकास त्यागी, सचिन गुप्ता,ईश्वर लाल शास्त्री,उदय जैन,रितु कंडियाल, नईम सिद्दीकी, इंस्पेक्टर मनीष उपाध्याय, प्रदीप तोमर, मुल्कीराज सैनी, शकील अहमद, साजिद अहमद, मंजू रानी, पप्पू गेरा, अफजल, सुधीर शांडिल्य, बालेश्वर सिंह, सुभाष चौधरी, प्रदीप शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …