कानपुर देहात,संवाददाता। अमराहट थाना क्षेत्र के महटौली निवासी बीते नौ अगस्त से घर से लापता मिर्गी की बीमारी से पीड़ित एक 36 वर्षीय युवक का शुक्रवार को गांव के तालाब में शव पड़ा मिलने की सूचना थाना पुलिस को दी गई।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर पंचनामा की कार्यवाही की है।
थाना क्षेत्र के अंतर्गत महटौली निवासी सहदेव सिंह राजपूत उर्फ़ लालू पुत्र स्वर्गीय गुलजारी लाल उम्र करीब 36 वर्ष अक्सर मिर्गी का दौरा आने से परेशान रहता था।बीते बुधवार को वह घर से अचानक लापता हो गया था।परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के पश्चात भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया था।शुक्रवार को गांव के तालाब में एक शव पड़े होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाकर आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराई।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय तथा क्षेत्राधिकारी ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।शव एक दो दिन से तालाब में पड़े होने के कारण फूला हुआ था।शव की शिनाख्त चरन सिंह पुत्र स्वर्गीय गुलजारीलाल ने बीते बुधवार से अपने लापता भाई सुखदेव सिंह उर्फ लालू उम्र करीब 36 वर्ष के रूप में की।मृतक के भाई चरन सिंह ने थाना पुलिस को दी गई फौती सूचना में बताया कि उसके भाई सहदेव सिंह को अक्सर मिर्गी के दौरे आते थे।कुछ समय पहले भी वह दौरा आने के चलते तालाब में गिर गया था।जिसको ग्रामीणों द्वारा बचा लिया गया था।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या युवक की मृत्यु मिर्गी का दौरा आने चलते तालाब में गिरने के कारण प्रतीत होता है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।