कानपुर देहात,संवाददाता। कृषि बीज भंडार डीघ के कर्मचारियों के माध्यम से ग्राम पंचायत गौरीकरन में ग्राम प्रधान चंद्रशेखर द्विवेदी के सहयोग से प्राविधि सहायक विश्व दीपक सोनी द्वारा किसानों को फसल उत्पादन तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। जनपद की 69 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी किसान पाठशालाओं का सफल आयोजन किया गया। इसी क्रम में मंगलवार को विकासखंड के बरौर, मुतहरापुर मुंडेरा, थनवापुर गोपालपुर आदि गांवों में खरीफ गोष्ठी एवम किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। बरौर में तकनीकी सहायक रामलखन शाहू मुतहरापुर में जैनेंद्र, थनवापुर में सुमित तथा गोपालपुर में यश कुमार ने किसान पाठशाला का आयोजन कर किसानों को कृषि की नई तकनीकी की जानकारी दी। वहीं पुलंदर में विजयसिंह तथा ततारपुर में विश्वदीप ने किसान पाठशाला लगाई। इस अवसर पर किसानों को कृषि विभाग द्वारा संचालित समस्त 19 योजनाओं की जानकारी साझा कर उन्हें जागरूक किया गया। किसान पाठशाला के प्रथम दिवस पर कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही द्वारा कृषको को सजीव प्रसारण के माध्यम से सम्बोधित कर शासन द्वारा किसानों एवं कृषि के हित में संचालित विभिन्न योजनाओं यथा श्रीअन्न खेती, जैविक खेती, परम्परागत कृषि उत्पादक संगठनों को बढावा देने की योजना आदि के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करते हुए कृषको की आय में वृद्धि हेतु सुझाव दिये गये आयोजित कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव कृषि, उप्र शासन कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश के साथ-साथ कृषि विभाग के राज्य स्तरीय अधिकारियों एवं प्रदेश के वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषि, पशुपालन उद्यान, मत्स्यपालन आदि विषयों पर समसमायिक तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी। आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी किसान पाठशालाओं में जनपद के जनप्रतिनिधियों एवं लगभग 5500 कृषको द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद स्तर पर आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय गोष्ठी किसान पाठशाला का आयोजन विकास भवन स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में किया गया। जिसके अन्तर्गत कृषकों को राज्य स्तरीय आयोजन का सजीव विडियो दिखाया गया एवं उप कृषि निदेशक, कानपुर देहात राम बचन राम द्वारा कृषकों को कृषि विभाग द्वारा कृषक हित में संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। उप कृ षि निदेशक द्वारा कृषको को श्रीअन्न की आवश्यकता तथा लाभों के सम्बन्ध में चर्चा की गयी तथा कृषकों को श्रीअन्न से सम्बन्धित विभिन्न उत्पादों एवं शासन द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी। उप कृ षि निर्देशक द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में जनपद मे जिलाधिकारी के कुशल मार्गदर्शन व मुख्य विकास अधिकारी के नेत्रत्व में दिनांक 07.082023 से 25.082023 के म य 06 माड्यूल में दो दिवसीय किसान पाठशालाओं का आयोजन 402 ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है। इस मौके कृषक संजू, प्रदीप , रामप्रकाश, महावीर, प्रमोद, आदि अनेक किसान मौजूद रहे।
Check Also
कानपुर : महिला के पेट से निकाला पांच किलो का ट्यूमर
कानपुर। हैलट के जच्चा-बच्चा अस्पताल में एक महिला का डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर पेट से …
The Blat Hindi News & Information Website