रुद्रपुर: सरकारी चकरोड़ व गूल को कब्जा मुक्त कराने की मांग की

द ब्लाट न्यूज़ तराई किसान संगठन ने एसडीएम को ज्ञापन देकर किशनपुर में सरकारी चकरोड़ व गूल को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। मंगलवार को तराई विकास संगठन के अध्यक्ष तजिंदर सिंह विर्क की अगुवाई में किसानों ने एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा को ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि किशनपुर वार्ड दो में कुछ लोगों ने पक्की सड़क से खेतों को जाने वाले तीन मीटर चौड़ी व एक किमी लंबी सरकारी चकरोड़ और गूल जोतकर उस पर कब्जा कर लिया है।

रास्ते व गूल की जमीन पर एक प्राइवेट कम्पनी के मालिक ने भी अवैध निर्माण शुरू कर दिया है। पिछले कई वर्षों से गांव के किसान इस रोड से अपने खेतों में ट्रैक्टर ट्रॉली व आने जाने के लिये इस्तेमाल करते आ रहे है। अवैध कब्जे से किसानों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों को अपने खेतों में जाने के लिये अब कोई रास्ता नहीं है। पीडि़त किसान परिवार इस सम्बन्ध मे कई बार लिखित शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई है। किसानों ने अवैध कब्जे को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …