नैनीताल: दोगांव में फिर भूस्खलन, नैनीताल में 20 सड़कें बंद

द ब्लाट न्यूज़ बारिश के कारण नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर स्थित दोगांव में मंगलवार सुबह फिर पहाड़ी से भूस्खलन हुआ है। जिससे सड़क पर यातायात बाधित हो गया। यहां तैनात जेसीबी ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद मलबा हटा दिया। नैनीताल की ठंडी सड़क पर बारिश के कारण पत्थर गिरे। इसके अलावा हरिनगर में भी हल्के भूस्खलन हुआ। वहीं जिले में काठगोदाम सिमिलिया बेंड व रामनगर तल्ला सेठी राज्य मार्ग समेत 20 ग्रामीण सड़कें बंद हैं।

नैनीताल में दो दिनों तक बारिश व बादलों के बीच मंगलवार को हल्की धूप खिली, लेकिन शाम होते ही फिर से जोरदार बारिश का दौर शुरू हो गया। जिससे फिर लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश के कारण नैनीझील का जलस्तर दोबारा 11 फीट तक पहुंच गया।

वहीं जिले में बारिश की वजह से ग्रामीण सड़कों पर कई स्थानों पर मलबा आ गया है। इससे करीब 20 सड़कें बंद हो गईं हैं। इसमें एक राज्य मार्ग शामिल है। जिला आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सड़कों को खोलने का काम किया जा रहा है।

Check Also

Lok Saba Elections2024 : कानपुर में कहीं तीखी बहस तो कहीं अव्यवस्था के बीच हो रहा चुनाव…

Kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद में मतदान कुछ जगह समय से तो कुछ जगह देरी से शुरू …