कानपुर देहात: बैंक आफ बडौदा के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास

द ब्लाट न्यूज़ 

  • विकास भवन माती के अंदर हुई वारदात,मौके पर पहुंचे एसपी
  • फोरेंसिक टीम ने संकलित किए साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज खंगाले

विकास भवन माती स्थित बैंक आफ बडौदा में चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया।स्ट्रांग रूम में रखे लॉकर को तोड़ने में विफल रहने से चोर अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके। सूचना पर एसपी ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। खोजी कुत्ता कुछ दूर जाने के बाद भटक गया। फोरेंसिक टीम के साक्ष्य संकलन के साथ ही वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।

विकास भवन माती में बैंक आफ बड़ौदा संचालति है। शुक्रवार रात में चोरों ने सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए बैंक के मेन गेट के ताले तोउ़कर अंदर घुसने के बाद अभिलेखाों की तितर बितर कर दिया। इसके साथ ही बदमाशों ने स्ट्रांगरूम का ताला तोड़कर वहां रखे लॉकर ने का प्रयास किया, लेकिन ताला नहीं टूटने से बडा नुकसान टल गया। शनिवार सुबह जब बैंक मैनेजर अजय त्रिपाठी व कर्मी ड्यूटी पर आए तो ताला टूटा मिलने तथा अंदर का नजारा देख सन्न रह गए। सूचना पर अकबरपुर कोतवाल मौके पर पहुंचे तथा बैंक में चोरी के प्रयास की सूचना वरिष्ठ अफसरों को दी।

इस पर खेाजी कुत्ता व फोरंसिक टीम के साथ एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, एएसपी राजेश पांडेय आदि ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। तथा बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। एसपी ने बताया कि बीओबी में ताला तोड़कर चोरी का प्रयास करने वालों की तलाश व छानबीन की जा रही है। जल्द ही चोरों को दबोचकर घटना का अनावरण कराया जाएगा।

Check Also

कानपुर : महिला के पेट से निकाला पांच किलो का ट्यूमर

कानपुर। हैलट के जच्चा-बच्चा अस्पताल में एक महिला का डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर पेट से …