देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, चंपावत, बागेश्वर और नैनीताल में छुट्टी घोषित

द ब्लाट न्यूज़ उत्तराखंड में बारिश रूकने का नाम नही ले रही है। गुरुवार को एक बार फिर मौसम विभाग ने कई जनपदो में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी है। इसको देखते हुए चंपावत, बागेश्वर और नैनीताल के सभी शैक्षिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
प्रभारी जिलाधिकारी/अध्यक्ष, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण चंपावत हेमन्त कुमार वर्मा ने जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में, कक्षा 1 से कक्षा 12 तक एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।

इतना ही नहीं बागेश्वर जनपद में भी भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए छात्र छात्राओं व नौनिहालो की सुरक्षा को देखते हुए अनुराधा पाल, जिलाधिकारी/अध्यक्ष, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। नैनीताल में भी भारी बारिश के चलते जि़ले के सभी स्कूलों को बंद रखने का जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज जनपद नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की सम्भावना व्यक्त की गई हैं।

Check Also

Lok Saba Elections2024 : कानपुर में कहीं तीखी बहस तो कहीं अव्यवस्था के बीच हो रहा चुनाव…

Kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद में मतदान कुछ जगह समय से तो कुछ जगह देरी से शुरू …