कानपुर देहात: करंट की चपेट में आकर औरैया के ट्रक चालक की मौत

द ब्लाट न्यूज़ मंगलपुर थाना क्षेत्र के करियाझाला गांव के मोड के पास से निकलते एक ट्रक हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इससे ट्रक की केबिन मे उतरे करंट की चपेट में आने से औरैया के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा है।

औरैया के बनारसीदास मोहल्ले का रहने वाला चालीस वर्षीय रवींद्र सिंह अपना ट्रक खुद ही चलाता था। रविवार शाम को वह अपने क्लीनर हीरानगर कंचौसी के अवधेश के साथ मौरंग लेकर झींझक आया था। यहां से देर रात वापस लौटते समय करियाझाला मोड़ के पास से निकली हाई टेंशन विद्युत लाइन के तार ट्रक में छू जाने से वह करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि क्लीनर ने कूद कर अपनी जान बचाई।

सूचना पर झींझक चौकी प्रभारी अतुल गौतम ने लाइन कटवाकर ट्रक को अलग कराया। इधर क्लीनर से जानकारी मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे। यहां रवींद्र की मौत की जानकारी होते ही परिजनों के बिलखने से कोहराम मच गया। पति की मौत से उसकी पत्नी राधा देवी बदहवास हो गई। जबकि बच्चों प्रियांशू व ववैष्णवी तथा परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

चौकी प्रभारी झींझक ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में करंट की चपेट में आने से चालक के साथ हादसा होने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई होगी।

Check Also

कानपुर : महिला के पेट से निकाला पांच किलो का ट्यूमर

कानपुर। हैलट के जच्चा-बच्चा अस्पताल में एक महिला का डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर पेट से …