द ब्लाट न्यूज़ भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के सुजगवां गांव में भूसे को लेकर एक व्यक्ति की दो व्यक्तियों ने पिटाई कर दी। जिसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है।
कोतवाली क्षेत्र के सुजगवां गांव निवासी मानसिंह पुत्र कालिका प्रसाद ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह करीब पांच बजे वह अपने घर से भूसा निकालकर गाय को डाल रहा था तभी गांव के मुलायम सिंह व मनमोहन पुत्र कालिका प्रसाद ने अचानक गाली गलौज शुरू कर दी।
जब उसने इस बात का विरोध किया तो दोनो ने मिलकर उसके साथ मारपीट की।कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।