द ब्लाट न्यूज़मूसानगर थाना क्षेत्र के सरांय गांव के एक युवक ने गृहकलह में शनिवार रात में गुस्से में कीटनाशक पी लिया। जानकारी होने पर परिजन उसको सीएचसी पुखरायां ले गए। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लाते समय उसकी मौत हो गई। शव वापस घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सरांय गांव के रहने वाले राजकुमार (32) की शनिवार रात में परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद उसने गुस्से में घर में रखा कीटनाशक पी लिया। हालत बिगउ़ने पर परिजनों को इसी जानकारी हुई। इस पर उसको परिजन गंभीर हालत में सीएचसी पुखरायां ले गए। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
यहां डाक्टरने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। शव लेकर परिजनों के गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। पति की मौत से उसकी पत्नी सावित्री बदहवास हो गई। जबकि मां गीता , भाई रामजी व नीरज का रो रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर एसओ मूसानगर मौके पर पहुंचे तथा परिजनों से पूछतांछ व छानबीन करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना प्रभारी मूसानगर ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में गृह कलह में घटना होने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।