द ब्लाट न्यूज़ कांवड़ मेला संपन्न होने पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की ओर से मंगलौर पुलिस को बधाई दी गई है। इसमें हुसैनी यूथ वेलफेयर सोसाइटी की ओर से मंगलौर पुलिस को सम्मानित किए जाने की भी घोषणा की गई है। इंस्पेक्टर मंगलौर का कहना है कि सभी लोगों के सहयोग से कांवड़ मेला सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है, इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं।
नगर की सामाजिक संस्था हुसैनी यूथ वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष जावेद अली ने बताया कि जिस प्रकार से मंगलौर पुलिस ने जिम्मेदारी के साथ शांतिपूर्ण ढंग से कांवड़ यात्रा को संपन्न कराया गया, उसके लिए वह बधाई की पात्र है। कहा कि सोसाइटी की ओर से जल्द ही एक कार्यक्रम कर मंगलौर पुलिस को सम्मानित किया जाएगा।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व राज्य मंत्री सैयद अली हैदर जैदी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष प्रदुमन अग्रवाल, कांग्रेस नेता कलीम अंसारी, लाला दिनेश सिंघल, नगर पालिका अध्यक्ष हाजी दिलशाद अली, नागरिक विचार मंच के अध्यक्ष शकील अहमद, विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष पंडित आलोक शर्मा, भाजपा नेता शोभित महावर, कांग्रेस नेता पूर्व पालिका अध्यक्ष चौधरी इस्लाम, बसपा नेता हाजी तहसीन अंसारी, डॉ. शमशाद आदि ने मंगलौर पुलिस की सराहना करते हुए कहा है कि इस साल सबसे अधिक शिवभक्त हरिद्वार आए।