कानपुर देहात: फिसलकर गिरने से युवक की हुईं मौत, मचा कोहराम

द ब्लाट न्यूज़ पुखरायां कस्बे के भगवती नगर मोहल्ले का एक युवक गुरुवार सुबह बाथरूम में फिसल कर गिया। उसको परिजन गंभीर हालत में सीएचसी ले गए। वहां मौजूद डाक्टर ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। इससे कोहराम मच गया।

भगवती नगर पुखरायां निवासी मनोहरलाल उर्फ छोटे (30) गुरुवार सुबह बाथरूम में गया था। वहां अचानक फिसलकर गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसको आनन- फानन में सीएचसी पुखरायां ले गए। वहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डा. गोविंद प्रसाद ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। पति की मौत की जानकारी होते ही उसकी पत्नी रामा बदहवास हो गई, जबकि परिजनों के बिलखने से कोहराम मच गया।

अस्पताल से भेजी गई सूचना पर पुखरायां चौकी प्रभारी अनुज अवस्थी मौके पर पहुंचे तथा प्राथमिक छानबीन करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होने बताया कि उसके भतीजे राम रतन व परिजनों ने बाथरूम में फिसलकर गिरने से घटना होने की बात कही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।

Check Also

कानपुर : महिला के पेट से निकाला पांच किलो का ट्यूमर

कानपुर। हैलट के जच्चा-बच्चा अस्पताल में एक महिला का डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर पेट से …