लुधियाना पुलिस ने 12 घंटे में सुलझाया ट्रिपल मर्डर केस

द ब्लाट न्यूज़ पंजाब के लुधियाना जिले की पुलिस ने 12 घंटे में ट्रिपल मर्डर केस सुलझा लिया है। यह जानकारी पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट करके दी। उन्होंने लिखा कि पुलिस ने 3 हत्याएं करने वालों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारों ने सबूत मिटाने की भी कोशिश की और शवों को जलाने का भी प्रयास किया है। मृतकों में बुजुर्ग चमन लाल, सुरिंदर कौर और बचन कौर शामिल है। कातिल कोई बाहरी नहीं मृतकों का पड़ोसी ही है।

हत्यारों ने तीनों हत्याओं को हादसा दिखाने की कोशिश भी की थी। जिनके बारे पुलिस आज खुलासा करेगी। हत्यारों के साथ मरने वालों की कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी रंजिश में पड़ोसियों ने घर में घुस कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद वह घर में लूट भी करना चाहते थे।

बता दें कि शुक्रवार सुबह जब दूध देने आए व्यक्ति ने दरवाजा खटखटाया तो किसी ने दरवाजा नही खोला। इसके बाद मोहल्ले में शोर मचा। लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो 2 महिलाओं के शव बेड पर और एक व्यक्ति का शव जमीन पर पड़ा था।

Check Also

Kanpur: सब्जी विक्रेता आत्महत्या मामले पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, गिरफ्तारी के दिए निर्देश

•चकरपुर मंडी चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार यादव व सिपाही अजय यादव मृतक सुनील से वसूली …