द ब्लाट न्यूज़ नगर में श्रीराम कॉलोनी की सड़क न बनाने से नाराज वार्ड सभासद ने बुधवार को नगर पालिका कार्यालय में धरना शुरू कर दिया। एक सभासद, एक सभासद पति और एक पूर्व सभासद भी उनके साथ धरने पर बैठे रहे। नपा अध्यक्ष का कहना है कि उक्त सड़क के निर्माण का प्रस्ताव पहले से पास हो चुका है। लक्सर के रतेंद्र तिवारी नगरपालिका के वार्ड सात के सभासद हैं।
बुधवार सुबह वह पालिका कार्यालय पहुंचे और अध्यक्ष के खिलाफ धरने पर बैठ गए। आरोप लगाया कि वह साल भर से वार्ड सात श्रीराम कालोनी में सड़क निर्मण की गुहार अध्यक्ष से लगा रहे हैं। लेकिन वह काम नहीं करा रहे हैं। 26 जून को उन्होंने निर्माण शुरू न कराने पर धरने की चेतावनी दी थी। फिर भी हालत जस के तस हैं।
आरोप लगाया कि अध्यक्ष राजनीतिक मतभेद की वजह से अपनी पावर का दुरुपयोग कर रहे हैं। उनकी मनमानी से सभासद होने के बावजूद उन्हें वार्ड के जरूरी काम विधायक या सांसद निधि से कराने पड़ रहे हैं।
The Blat Hindi News & Information Website
