द ब्लाट न्यूज़ पथरी से लक्सर तक खनन बन्द के बावजूद अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। खनन माफिया रातभर बाण गंगा में अवैध खनन करा रहे हैं। बिशनपुर, कुण्डी, भोगपुर, बॉडी टिप, भुवापुर, चमरावल, सुल्तानपुर, लक्सर की बाण गंगा नदी है। जहां बारिश के मौसम में आपदा जैसे हालत बन जाते हैं। कावड़ मेले के चलते खनन माफियाओं ने बाण गंगा में जेसीबी व डंपरों की मदद से अवैध खनन करना शुरू किया है।
ग्रामीण रामकुमार, दीपक चौहान, बलबीर, मोशम अली, आदित्य चौहान, सुनील कुमार, बबलू सैनी, दीपक सैनी, अब्बास अली, नूतन कुमार, अकरम अली का आरोप है कि किसी न किसी स्तर पर खनन माफियाओं का संरक्षण मिल रहा है।
उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा का कहना है की अवैध खनन किसी सुरत में बर्दास्त नहीं किया जायेगा। शिकायत पर जांच कर माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
The Blat Hindi News & Information Website
