रुडकी: अगले चार पांच दिन गंगा और सोलानी से रहे दूर

द ब्लाट न्यूज़ बारिश के मौसम को देखते हुए कोतवाली पुलिस की छह टीमों ने गंगा और सोलानी नदियों के आसपास बसे गांवों में जाकर लोगों को संभावित बाढ़ आपदा के खतरे की जानकारी दी। पुलिस ने जानमाल की सुरक्षा के लिए अगले कुछ दिन तक नदियों से दूर रहने की हिदायत भी ग्रामीणों को दी है। क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है, मगर गंगा व सोलानी नदी का जलस्तर अभी तक खतरे के निशान से काफी नीचे है।

 

 

फिर भी प्रशासन संभावित बाढ़ आपदा का सामना करने को तैयार है। उधर, रविवार को लक्सर पुलिस की छह टीमों ने गंगा व सोलानी नदी के आसपास बसे, कुंआखेड़ा, ढाढेकी, मथाना, मौहम्मदपुर, रजबपुर, डौसनी, मुबारिकपुर, मौहम्मदपुर बुजुर्ग, लादपुर, मखियाली कलां, मखियाली खुर्द, रणसूराभोगपुर, गंगदासपुर, पंडितपुरी, बहादराबाद, सोंपरी, निरंजनपुर, दरगाहपुर, खानपुर, बाक्करपुर, महाराजपुर खुर्द, कंकरखाता, बालावाली, महाराजपुर कलां, कुड़ी भगवानपुर, गिद्धावाली, कलसिया, भोवावाली, दल्लावाला, शेरपुर बेला, लालपुर, कान्हावाली, सैदाबाद, डेरियो, माड़ाबेला, दाबकी खेड़ा, नाईवाला, जोगावाला, चंद्रपुरी बांगर, सिकंदरपुर, चंद्रपुरी खादर, सहीपुर, हस्तमौली, याहियापुर आदि गांवों में जाकर ग्रामीणों से बात की।

पुलिस ने संभावित बाढ़ आपदा की जानकारी देकर उनसे अगले चार-पांच दिन नदियों से दूर रहने की अपील की। टीम में कोतवाल अमरजीत सिंह, एसएसआई अंकुर शर्मा और लक्सर नगर, रायसी, सुल्तानपुर व भिक्कमपुर चौकी प्रभारी एसआई विपिन कुमार, प्रवीण बिष्ट, मनोज नौटियाल व अरविंद रतूड़ी शामिल रहे।

Check Also

Kanpur: सब्जी विक्रेता आत्महत्या मामले पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, गिरफ्तारी के दिए निर्देश

•चकरपुर मंडी चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार यादव व सिपाही अजय यादव मृतक सुनील से वसूली …