द ब्लाट न्यूज़ पुलिस अभिरक्षा से करीब दो वर्ष पहले फरार हुए आरोपित की लालपुर अकबरपुर के पास पुलिस से मुठभेड़ हो गई। आरोपित के फायर करने के बाद अकबरपुर पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगी और वह गिर गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। आरोपित पर 25 हजार का इनाम भी था।
शिवली साकेत नगर निवासी अनिल राठौर ने वर्ष 2020 में बालिका संग दुष्कर्म किया था। घटना के बाद फरार हो गया था जिसे मई 2021 में पकड़ा गया था लेकिन पुलिस अभिरक्षा से वह फरार हो गया था। इसके बाद उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
मंगलवार देर रात तीन बजे करीब अकबरपुर कोतवाल सतीश सिंह लालपुर के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान अनिल राठौर बाइक से आ रहा था पुलिस के रोकने पर उसने तमंचे से फायर कर दिया और भागने लगा। पुलिस की जवाबी फायरिंग उसके दाएं पैर में गोली लगी और वह गिर गया।
पुलिस को उसके बाद से तमंचा व कारतूस मिला। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। एएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि आरोपित की काफी समय से तलाश हो रही थी। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा,तीन चले हुए कारतूस के खोखे,एक बाइक,मोबाइल व तीन हजार रुपये भी बरामद किए। पकड़े गए आरोपित को उपचार के लिए भेजा गया है।
The Blat Hindi News & Information Website
