द ब्लाट न्यूज़ कानपुर में घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव में भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर घर में घुस गया। हादसे में बेटी की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा है।
कोतवाली क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव निवासी कमरुद्दीन ने बताया की उनका बेटा सरताज (28) अपनी बेटी हुमायरा (5) के साथ घर के बाहर चारपाई पर लेटा हुआ था। शुक्रवार भोर पहर कानपुर की ओर से आ रहा तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक पहले नाला से टकराया और रफ्तार तेज होने से वह नाला पर कर चारपाई पर सो रहे सरताज और उसकी बेटी को कुचलते हुए घर में जा घुसा।
हादसे में हुमायरा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं सरताज गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सरताज को घाटमपुर सीएचसी लाया गया,जहां से उसे कानपुर के एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
The Blat Hindi News & Information Website
