द ब्लाट न्यूज़ जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत संयोजन निर्गत किये जाने के संबंध में जनपद स्तरीय बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि विद्युत की निर्वाध आपूर्ति की जाये। साथ ही जहां-जहां विद्युत संबंधी समस्या है।
उन जगहों को चिन्हित कर तत्काल निस्तारित किया जाये। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि जहां-जहां जर्जर तार है। उसको तत्काल ठीक करा दिया जाये। उन्होंने संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि वह अपनी टीम बढ़ाकर कार्य में प्रगति लायें तथा विद्युत संबंधी उपकरण को भण्डारण करने हेतु जगह की जानकारी भी ली। सभी घरों में वैध कनेक्शन हेतु जो भी सर्वे किया जाना है। उन घरों को चिन्हित करते हुये सर्वे का कार्य पूर्ण किया जाये। जिसके लिये बी0सी0 सखी व विद्युत सखी का भी सहयोग लिया जाये।
उन्होंने बीलिंग एजेन्सियों को सख्त निर्देश दिये कि जो भी बिल निकाले जाये। वह रीडिंग के अनुसार ही निकाले जाये, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।