द ब्लाट न्यूज़ डेरापुर थाना क्षेत्र के लडुआपुर के पास तेज रफ्तार लोडर की चपेट में आकर बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए भेजा। इनमें एक युवक को जिला अस्पताल में डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके साथी को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया।
ग्राम थरी भरथना इटावा निवासी रफीक अली (30) अपने रिश्तेदार अंगदपुर दहेलिया निवासी अरमान के साथ राजपुर थाना क्षेत्र के रमऊ गांव में बारात में शामिल होने जा रहे थे। डेरापुर मुगीसापुर मार्ग पर गुरुवार देर रात लडूआपुर के पास उनकी बाइक में तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनको जिला अस्पताल भेजा।
वहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉ निशांत पाठक ने प्राथमिक इलाज के बाद रफीक को कानपुर रेफर कर दिया, लेकिन वहां मौजूद एक नर्सिंग होम के एजेंट उनके परिजनों को बरगलाकर अपने साथ ले गए। देर रात निजी अस्पताल में उनकी मौत हो गई। इसके बाद नर्सिंग होम से उसको गंभीर बता वापस जिला अस्पताल भेज दिया। यहां डाक्टर ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर पुलिस को मेमो भेजा।
थाना प्रभारी डेरापुर ने बताया कि दुर्घटना के बाद फरार लोडर चालक की तलाश की जा रही है। पोस्टमार्टम कराने व तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।