द ब्लाट न्यूज़ मणिपुर में नौरिया पाखानग्लक्पा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक एस केबी के मुख्य द्वार पर रात बम विस्फोट किये जाने घटना सामने आई हैं। हमले में विधायक के घर का गेट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस इंफाल पश्चिम के निंगथेमचा करोंग में स्थित विधायक के आवास पर हुई घटना की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि विस्फोट के कारण गेट क्षतिग्रस्त हो गया हालाकि कोई हताहत नहीं हुआ है। सीसीटीवी फुटेज की जांच में बाइक सवार दो संदिग्ध बम फेंकते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि हमले के वक्त नौरिया पखंग लक्पा सीट से विधायक केबी देवी घर पर मौजूद थीं।
विधायक एस केबी ने मीडिया से कहा, यह बेहद अपमानजनक और परेशान करने वाला है कि राज्य में व्याप्त अशांति के बीच मेरे घर पर इस तरह का विस्फोट हुआ। उन्होंने इस घटना के पीछे के लोगों से अपील की कि वे भविष्य में कहीं भी इस तरह की गतिविधियों को न दोहराएं। विधायक ने आगे कहा, हम सभी इंसान हैं और दोनों समुदायों के बीच जो भी मनमुटाव है उसे बम के बिना सुलझाया जा सकता है।
The Blat Hindi News & Information Website
