द ब्लाट न्यूज़ विधिक सेवा समिति श्रीनगर ने न्यायालय सिविल जज श्रीनगर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें तहसील विधिक सेवा समिति श्रीनगर के अध्यक्ष एवं सिविल जज रजनीश मोहन ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी। साथ ही न्यायालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर श्रीनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेश चन्द्र जोशी, संरक्षक अनूप श्री पांथरी, कोषाध्यक्ष सुबोध भट्ट, बलवीर सिंह रौतेला, प्रदीप मैठाणी, विकास पंत, विकास कठैत, ज्योतिष घिल्डियाल, हिरदेश कुमारी, नीती, अंजुला सोहन सिह, गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।
दूसरी ओर कोतवाली श्रीनगर परिसर में वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष पैंथवाल सहित पुलिस कार्मियों ने नीम, माल्टा, आंवला सहित फलदार, छायादार और औषधीय पौधों का रोपण किया।
The Blat Hindi News & Information Website
