शराब घोटाला : कल विशेष अदालत में होगी सुनवाई

THE BLAT NEWS:

रायपुर। राज्य के चर्चित शराब घोटाले मामले में कल विशेष अदालत में फिर से सुनवाई होनी है। वहीं इस मामले में कारोबारी पप्पू ढिल्लन ने ईडी पर धमकाने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में आवेदन दिया है। इस पर भी कल सुनवाई होनी है।छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ का शराब घोटाला, ED का दावा- विशेष सचिव ने नीति ...

ईडी की कार्रवाई के दौरान पकड़े गए कारोबारी अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, पप्पू ढिल्लन और आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरूणपति त्रिपाठी वर्तमान में न्यायिक रिमांड पर जेल में निरुद्ध हैं। इन सभी को लेकर कल विशेष अदालत में सुनवाई होनी है। वहीं कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन द्वारा विशेष कोर्ट के नाम सौंपे गए आवेदन पर भी विचार होगा। ज्ञात हो कि श्री ढिल्लन ने अपने वकील के माध्यम से यह बात कही थी कि ईडी द्वारा उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है। उन पर ऐसे दस्तावेजों में दस्तखत कराया गया है जिन्हें उन्होंने पढ़ा तक नहीं है। उन्होंने कहा कि उन पर दबाव बनाकर जबरदस्ती हस्ताक्षर कराया गया है। इसके अलावा उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय पर मानसिक व शारीरिक प्रताडऩा का भी आरोप लगाया था। इन सभी प्रकरणों में 26 मई को सुनवाई होनी थी, लेकिन किसी कारण से अब इस मामले की सुनवाई कल 02 जून को होगी। अब देखने वाली बात यह है कि कोर्ट इस प्रकरण में क्या निर्देश देती है। वैसे अभी तक दोनों पक्षों ने जोरदार तरीके से अपना-अपना पक्ष रखा है।

Check Also

मकान मालिक की आठ वर्षीय बेटी से घर में घुसकर युवक ने किया दुष्कर्म

कानपुर,संवाददाता। चकेरी थाना क्षेत्र में एक किरायेदार ने अपने ही मकान मालिक की आठ वर्षीय …