पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक में दिए गए जरूरी निर्देश

THE BLAT NEWS:

महोबा(आरएनएस )। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा पुलिस कार्यालय में आमजन की सुरक्षा व आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए  पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाए रखने हेतु शहर के भीड-भाड़ वाले स्थानों व महत्वपूर्ण चौराहों को चिंहीकरण करते हुए सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।            पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि इसके माध्यम से शहर में होने वाली गतिविधियों पर पुलिस स्तर से नजर रखी जाएगी।

 बैठक में जरूरी निर्देश देती एसपी।’BLAT PHOTO’

शहर के प्रवेश द्वार, शहर के मुख्य चौक-चौराहों, भीड-भीड़ वाली जगह समेत अन्य जगहों पर कैमरा लगाया जायेगा ताकि आपराधिक घटनाएं या किसी प्रकार की अप्रिय गतिविधियां होने पर उन स्थानों के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर छानबीन की जा सके, जून के आखिर तक में शहर के विभिन्न जगहों, चौक, बाजार, भीड़ वाली जगह, सड़क, शहर के प्रमुख चेक पोस्ट पर कैमरा लगा दिया जाएगा । इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, सीओ सिटी रामप्रवेश राय सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …