तकनीकी छात्रों के लिए ’टैबलेट वितरण’ कार्यक्रम का आयोजन

THE BLAT NEWS;

सुलतानपुर। कमला नेहरू संस्थान के फरीदीपुर कैम्पस स्थित इंजीनियरिंग संकाय में बी.टेक. तथा पालीटेक्निक के अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ’टैबलेट वितरण’ का आयोजन   किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एन्ड सोशल  साइंसेज के उप प्राचार्य प्रो.(डा.) सुशील कुमार सिंह तथा पूर्व प्राचार्य प्रो.(डा.) राधेश्याम सिंह रहे। उप प्राचार्य ने अपने सम्बोधन में सरकार की इस योजना को छात्रोपयोगी बताया एवं अन्तिम वर्ष के सभी छात्र छात्राओं को उनके करियर में नई ऊंचाइयां प्राप्त करने हेतु प्रेरित करते हुए शुभकामनाएं दी। प्रो. राधेश्याम सिंह ने तकनीकी को करियर के विकास हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए छात्रों को टैबलेट के रचनात्मक प्रयोग हेतु प्रेरित किया और नौकरी के पीछे न भागकर स्व उद्यमी बनने पर बल दिया। इंजीनियरिंग संस्थान के निदेशक डा.सरब प्रीत सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को टैबलेट प्राप्त करने पर शुभकामनाएं दीं। उपस्थित एकेडमिक प्रभारी रत्नेश सिंह ने छात्रों को तकनीकी रुप से सक्षम बनने हेतु टैबलेट का सदुपयोग करने को कहा। कार्यक्रम का शुभारंभ सम्मानित मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन राघवेंद्र त्रिपाठी द्वारा सफलतापूर्वक किया गया तथा कार्यक्रम के अन्त में संयोजक राघवेंद्र त्रिपाठी ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम  में बी.टेक. के 161 तथा पालीटेक्निक के 56 छात्र छात्राओं को टैबलेट प्रदान किए गए।

Check Also

एकता दिवस के रूप में अपना दल (एस) कार्यकर्ताओं ने मनाई लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती।

सुल्तानपुर:- एकता दिवस के रूप में मनाई गई लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की …