THE BLAT NEWS:
कमलापुर (सीतापुर)। जहां पर प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में आम जनमानस के लिए चलाई जा रही अनेक प्रकार की योजनाएं हैं। जिसमें अमृत सरोवर की योजना का काम भी शामिल है। विकासखंड कसमंडा में आम जनमानस की सहभागिता से तैयार होने वाला प्रथम अमृत सरोवर ग्राम पंचायत हमीरपुर में शुक्रवार को जिला विकास अधिकारी व प्रभारी खंड विकास अधिकारी कसमंडा हरिश्चंद्र प्रजापति व ग्राम प्रधान सुमन पांडेय तथा ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश वर्मा ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर नारियल फोड़कर कार्य की शुरुआत करवाई।
वहीं पर कार्य किए जाने में प्रयोग हेतु यंत्र जेसीबी मशीन की भी पूजा पाठ उपस्थित संबंधित अधिकारियों प्रधान समेत किया। इसके उपरांत प्रसाद वितरण कर कार्य का आरंभ करवाया गया। तत्पश्चात जिला विकास अधिकारी व प्रधान प्रतिनिधि सहित अन्य कर्मचारियों ने हमीरपुर गौशाला में गौवंशों को केला फल खिलाकर गौशाला की व्यवस्था परखी और संबंधित को गौशाला में मिट्टी पटान कराने के निर्देश दिए। अमृत सरोवर के संबंध में जिला विकास अधिकारी प्रभारी खंड विकास अधिकारी कसमंडा ने बताया कि विकासखंड कसमंडा में यह पहला अमृत सरोवर है। जो आम जनमानस की सहभागिता से बन रहा है। इस अवसर पर एडीओ सहकारिता आशुतोष धु्रवे जेई शिव प्रकाश पटेल, एपीओ मनरेगा चंद्र प्रकाश, ग्राम विकास अधिकारी सुधीर बाजपेई, रविकांत शुक्ला, जितेंद्र शुक्ला, प्रदीप चैधरी, सुशील यादव, अभय प्रताप दीपक, अंशिका वर्मा, टीए विक्रम श्रीवास्तव, केके तिवारी, मुकेश पाण्डेय सहित अन्य ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
The Blat Hindi News & Information Website