पैमाइश के दौरान दबंगों ने आईएएस के पिता को पीटा, मुकदमा दर्ज

THE BLAT NEWS:

सुल्तानपुर। बल्दीराय थाना क्षेत्र के चकटेरी मजरे हैधना कला गांव में दबंगों ने आईएएस के पिता को जमकर पीटा। चकमार्ग की पैमाइश के दौरान ये घटना घटित हुई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा लिखकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के रहने वाले आईएएस आलोक दुबे के पिता ओम नारायण दुबे गांव में चक मार्ग की पैमाइश में पहुंचे थे। वे गांव के प्रधान जय प्रकाश मिश्रा से बातचीत कर रहे थे। इसी समय थाना क्षेत्र के पूरे सुखलाल मजरे हैधनाकला गांव निवासी जितेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ चिररी पुत्र शिवाकांत मिश्रा ने आईएएस के पिता को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए उन्हे मारा-पीटा। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप पर किसी तरह ओम नारायण दुबे की जान बची। अभी वे मौके से हट नहीं पाए थे कि विपक्षी जितेंद्र मिश्रा अपने कुछ दबंग साथियों को काली फोर व्हीलर गाड़ी से लेकर मौके पर पहुंचे और उन्हें बुलाया। आईएएस के पिता ओम नारायण ने वहां से किसी तरह भागकर जान बचाई। बल्दीराय थाने में अपने साथ हुई घटना की लिखित तहरीर दिया। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के आदेश पर दबंग जितेंद्र मिश्रा के खिलाफ गंभीर धाराओं मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को पकड़ने की कार्यवाही की जा रही है।

Check Also

एकता दिवस के रूप में अपना दल (एस) कार्यकर्ताओं ने मनाई लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती।

सुल्तानपुर:- एकता दिवस के रूप में मनाई गई लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की …