कार्यक्रम को संबोधित करते डीएम अनुज सिंह। 

THE BLAT NEWS:

सीतापुर। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा संचालित प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर्स आत्मनिर्भर निधि (पी0एम0 स्वनिधि) योजना के शुभारम्भ दिवस (01 जून) के उपलक्ष्य में 01 जून को राजकीय इण्टर कालेज सीतापुर के मैदान में एक दिवसीय स्वनिधि महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में जिलाधिकारी अनुज सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित कर महोत्सव का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात राजकीय इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती बंदना प्रस्तुत की गई। नुक्कड़ नाटक के माध्यम पथ विक्रेताओं को प्रेरित किया तथा स्वनिधि योजना के बारे में जानकारी दी गई
जिलाधिकारी द्वारा योजनान्तर्गत अच्छी ऋण साख, डिजिटल लेनदेन का प्रयोग करने वाले दस लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। परियोजना अधिकारी डूडा द्वारा स्वनिधि योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रबन्धक, अग्रणी जिला बैंक द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमन्त्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमन्त्री जनधन एवं रूपे कार्ड के बारे में जानकारी दी गई तथा जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा वन नेशन वन कार्ड के लाभ के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा महोत्सव में उपस्थित व्यक्तियों को सरकार की आठ योजनाओं के लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा महोत्सव में पथ विक्रेताओं द्वारा लगाये गये स्टाल एवं अन्य विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया गया है। महोत्सव में प्रबन्धक अग्रणी जिला बैंक, जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, बाल विकास परियोजना अधिकारी, परियोजना अधिकारी, डूडा, अध्यक्ष व्यापार मण्डल भगवती प्रसाद गुप्ता एवं भारतीय स्टेट बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Check Also

चुनाव में लोगों को जागरूक करने हेतु आप लोगों से अच्छा स्रोत कोई और नही -डीएम

सीतापुर :  जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदाता जागरूकता स्वीप की …