एसपी के निर्देश पर चोरी का मुकदमा हुआ दर्ज 

THE BLAT NEWS:

मीरजापुर। हलिया थाना क्षेत्र के हलिया गांव के महादेव निवासी केशव प्रसाद मिश्र के घर में बीते 20 मई की रात हुई चोरी के मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हलिया पुलिस ने बुधवार की देर रात चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नही किए जाने पर गृहस्वामी ने बीते 25 मई को सीएम पोर्टल पर प्रार्थना पत्र दिया था साथ ही एसपी को प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कर चोरी का खुलासा किए जाने की गुहार लगाई थी चोरी के 11 दिन बाद एसपी के आदेश पर हलिया पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। इस संबंध में गृहस्वामी केशव प्रसाद मिश्र ने बताया कि एसपी के निर्देश पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Image result for एसपी के निर्देश पर चोरी का मुकदमा हुआ दर्ज 
पीड़ित ने दी गई तहरीर में बताया कि घर के उत्तर तरफ लगे दरवाजे के पास ईंट की दीवार में सेंध लगाकर अज्ञात चोर घर में घुसकर घर के भीतर रखे सात बाक्स घर से दूर सुसुआड़ नाले के पास बगीचे में उठा ले गए। बाक्स में रखा चार हजार रुपए नकद सोने की चार अंगूठी, तीन लाकेट, तीन जोड़ी चांदी की पायल, तीन जोड़ी छागल,चांदी की एक करधन, माथबेंदी तथा नये कपड़े साड़ी आदि उठा ले गए और बाक्स व पुराने कपड़े आदि बगीचे में खुला छोड़ गए थे।

Check Also

Kanpur: सब्जी विक्रेता आत्महत्या मामले पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, गिरफ्तारी के दिए निर्देश

•चकरपुर मंडी चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार यादव व सिपाही अजय यादव मृतक सुनील से वसूली …