संभावित बाढ़ से बचाव के लिए सभी तैयारियां 15 जून तक करें पूर्ण- मुख्यमंत्री 

THE BLAT NEWS:

बहराइच;    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश के बाढ़ से प्रभावित होने वाले जनपदों पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, गोण्डा, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया,कुशीनगर, गोरखपुर, सिद्धार्थ नगर, बदायू, बलरामपुर,श्रावस्ती, महाराजगंज, बिजनौर, फर्रूखाबाद,गाजीपुर, उन्नाव, बुलन्दशहर, लखनऊ,बरेली, सहारनपुर,शामिली,गौतमबुद्ध नगर, रामपुर, हरदोई,अलीगढ,प्रयागराज, वाराणसी, शाहजहांपुर, कासगंज, मुरादाबाद व हमीरपुर में बाढ़ पूर्व की गयी तैयारियों की वर्चुअल माध्यम से समीक्षा की गयी।
मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिये गये कि बाढ़ से प्रभावित होने वाले सभी जनपदों में बाढ़ के दौरान संचालित किये जाने वाले बचाव एवं राहत कार्या तथा तटबन्धों की सुरक्षा के लिए कराए जा रहे कार्या को 15 जून 2023 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि मौसम के पूर्वानुमान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय।बाढ़ पूर्व की जा रही तैयारियों के सम्बंध में जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक कर ली जाय।तटबंधो की सुरक्षा एवं कटान निरोधक कराये जा रहे कार्या का जिले के उच्च अधिकारी स्वयं तथा जनप्रतिनिधियों के साथ भ्रमण कर कार्य की गुणवत्ता व प्रगति का जायजा लेकर 15 जून 2023 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। 
बाढ़ के दौरान प्रभावित लोगों को वितरण किये जाने वाले राहत सामग्री की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाय। बाढ़ के दौरान संक्रामक रोगों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर संक्रामक रोगों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाय। सम्भावित बाढ़ के दौरान पेट्रोमैक्स, बड़ी नावों इत्यादि की व्यवस्था किये जाने के भी निर्देश दिये गये।सम्भावित बाढ़ के दौरान प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में दवा, एन्टीवेनम इत्यादि की भी समुचित उपलब्धता सुनिश्चित की जाय। मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिये गये कि सम्भावित बाढ़ से बचाव के लिए इस प्रकार के प्रबन्ध किये जाय कि कम से कम जन-धन की हानि होने पाये।
वर्चुअल बैठक के दौरान जिला सूचना विज्ञान केन्द्र के वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम में जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा,मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना,अपर जिलाधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी, सीएमओ डॉ एस.के. सिंह, उप जिलाधिकारी नानपारा अजीत परेस, महसी राकेश कुमार मौर्य, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, मोतीपुर संजय कुमार, अधि.अभि. सरयू ड्रे. ख. शोभित कुशवाहा, सीवीओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …