THE BLAT NEWS:
बुरहानपुर। बिहार के पूर्णिया जिले से तस्करी कर महाराष्ट्र के मदरसों में पहुंचाए जा रहे 60 बच्चों को रेलवे पुलिस ने तस्करों के कब्जे से छुड़ाकर आसपास के बाल सुधारगृहों में भेजा है। इन बच्चों को ले जा रहे एक मौलवी सहित आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गत रात भुसावल रेलवे पुलिस को एक यात्री के माध्यम से सूचना मिली कि दानापुर एक्सप्रेस में पंाच से पंद्रह साल के काफी बच्चे हैं। वे भूखे और डरे हुए लग रहे हैं। रेल पुलिस सक्रिय हुई और ट्रेन के भुसावल पहुंचने ही एक सामाजिक कार्यकर्ता संगठन के सहयोग से ट्रेन की तलाशी लेनी शुरु की।
एक आरक्षित कोच में 29 बच्चे मिले। यहां से ट्रेन रवाना होने के बाद मनमाड़ स्टेशन में फिर ट्रेन की तलाशी ली गई तो 31 बच्चे और मिले। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोगों के पास बच्चों के अभिभावकों का सहमति पत्र नहीं था। अब तक यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सभी बच्चे किस धर्म के हैं। रेलवे पुलिस बिहार से जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ बच्चों की तस्करी का प्रकरण दर्ज किया है। भुसावल रेलवे स्टेशन पर उतारे गए 29 बच्चों को जलगांव के बाल सुधार गृह और शेष 31 बच्चों को नासिक बाल सुधार गृह भेजा गया है।