THE BLAT NEWS:
इंदौर। प्रधानमंत्री आवास योजना के फ्लैट में निवासरत रहवासियों ने गत दिवस पानी और सुरक्षा की समस्याओं को लेकर पीएम आवास कार्यालय पालिका प्लाजा पर प्रदर्शन किया। राऊ स्थित सिलिकॉन सिटी के पास पलाश परिसर-एक के रहवासी ने बताया कि नगर निगम द्वारा फ्लैट मूलभूत सुविधाओं का दावा कर बेचे गए थे लेकिन यहां पानी और सुरक्षा को लेकर समसया खड़ी हो गई है। पीएम आवास के फ्लैट में 429 परिवार रह रहे हैं। सभी निम्न मध्यमवर्गीय हैं जिस बोरिंग से पानी सप्लाई किया जाता था वह सूख गया है। जिसके बाद नगर निगम ने यहां पानी की कोई व्यवस्था नहीं की नर्मदा कनेक्शन से जो पानी मिल रहा है उसके लिए मेंटनेंस के लिए यहां कोई समिति नहीं है। इसके अलावा रहवासियों ने बताया कि पलाश परिसर चारों ओर से खुला हुआ है। रात के समय असामाजिक तत्व परिसर के बगीचे में आकर शराबखोरी और जुआ खेलते हैं। इससे महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है। यहां बाउंड्रीवाल नहीं होने के कारण कोई भी कहीं से भी आ-जा सकता है।
सूने मकानों में चोरी की वारदातें भी हो रही हैँ। रात के समय घर से निकलना मुश्किल है। निगम ने एक डोर एंट्री का वादा पूरा नहीं किया। पालिका प्लाजा स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यालय पर पहुंची महिलाओं ने हाथ में पानी की केन ले रखी थभ्। इस दौरान नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव भी रहवासियों कोक समझाइश देने पहुंचे। उन्होंने बताया कि सभी रहवासियों को पानी का बिल देना होगा। जब तक पानी की कोई व्यवस्था नहीं होती टैंकर के माध्यम से जल सप्लाई की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा ने आश्वासन दिया कि जल्द ही पलाश परिसर की बाउंड्रीवाल निर्माण का काम किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के गरीब वर्ग को सम्मान पूर्वक मूलभूत सुविधाओं के साथ जीवन यापन हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की थी। लेकिन इन मकानों को बेचना भी नगर निगम के लिए मुसीबत भरा साबित हो रहा है। शहर से अधिक दूरी होने के कारण लोग फ्लैट खरीदने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। इसके अलावा मेंटनेंस एवं मूलभूत सुविधाएं यहां किस तरह आने वाले समय में उपलब्ध होंगी इसको लेकर भी कोई खाका तैयार नहीं है।