THE BLAT NEWS;
सहारनपुर। साल 1987 में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तम्बाकू के सेवन से होने वाले रोगों की वजह से मृत्यु दर में वृद्धि को देखते हुए इसे एक महामारी माना था।इसके बाद दुनिया भर में हर साल 31 मई को नो टोबैको यानि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है।आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,विपिन ताड़ा द्वारा पुलिस लाईन में सभी जवानों को जागरूक करते हुए शपथ दिलाई गयी,कि नाही हम धूम्रपान/तम्बाकू का सेवन करेंगे और नहीं करने देंगे।इस मोके पर एसएसपी डा,विपिन ताड़ा ने कहा,कि तम्बाकू एवम किसी भी प्रकार का नशा जैसे,कि धूम्रपान शरीर के लिए बेहद ही हानिकारक है,जिससे मुंह के केंसर से फेफड़े पुरी तरह डेमेज हो जाते हैं,उन्होंने कहा,कि दिल की बिमारी,आंखो से कम दिखना,मुंह से दुर्गंध आना व अन्य घातक बिमारियों को पैदा करता है
धूम्रपान,इसलिए हम सभी को आज शपथ के साथ संकल्प लेना होगा,कि तम्बाकू के सेवन से हमेशा दूर रहेंगे,उन्होंने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया,कि तम्बाकू का सेवन से रोकने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करे।इधर थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह,थाना कुतुबशेर प्रभारी सतीश कुमार,थाना जनकपुरी प्रभारी सनुज यादव ने भी थाना परिसर पर सभी पुलिस के जवानों के साथ संकल्प लिया,कि किसी भी प्रकार का धूम्रपान ना ही करेंगे और ना ही करने देंगे।थाना सदर बाजार प्रभारी प्रमोद कुमार,थाना सरसावा प्रभारी सुबे सिंह,थाना नागल प्रभारी प्रवेश कुमार,थाना देवबंद प्रभारी हदय नारायण सिंह,थाना बड़गांव योगेश शर्मा,थाना गंगौह प्रभारी प्रभाकर कैन्तुरा,थाना फतेहपुर प्रभारी प्रमोद कुमार,थाना गागलहेडी प्रभारी एवम थाना तीतरो प्रभारी प्रमोद कुमार सहित अन्य थाना प्रभारियों ने भी थाना परिसर में पुलिस के जवानो के साथ शपथ ली,कि किसी भी प्रकार के तम्बाकू का ना ही सेवन करेंगे और ना ही करने देंगे।इस मोके पर भारी संख्या मंे पुलिस के जवानों की रही मोजूदगी।