ट्राफिक चैराहे में लग रहा धनुष-बाण।

THE BLAT NEWS:

चित्रकूट। तमाम संगठनों एवं दलों की मांगों को जिला प्रशासन ने दरकिनार कर ट्राफिक चैराहे पर धनुष बाण स्थापित कर दिया है। अब ट्राफिक चैराहे को धनुष चैराहा के रूप में जाना जायेगा।बुधवार को जिला प्रशासन ने ट्राफिक चैराहे पर धनुष बाण स्थापित करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। इससे पहले तमाम दल एवं संगठन विभिन्न मूर्तियों की स्थापना की मांग कर रहे थे। जिला प्रशासन ने सभी लोगों की मांगों को दरकिनार कर ट्राफिक चैराह पर धनुष बाण स्थापित कर दिया है। अब ट्राफिक चैराहे के नामकरण की प्रक्रिया पर विराम लग गया है।

ट्राफिक चैराहा अब होगा धनुष चैराहा’BLAT PHOTO’

ट्राफिक चैराहे पर दिव्य धनुष बाण की स्थापना हो रही है। ऐसे में ये चैराहा अब धनुष चैराहा के रुप में जाना जायेगा। ट्राफिक चैराहे के विकास और सुन्दरीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। जल्द ही इस चैराहे का नामकरण और लोकार्पण धनुष चैराहे के रुप में होगा, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगा।

Check Also

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री को नोटिस, आज पूछताछ के लिए बुलाया; ED ने इस केस में भेजा समन

जम्मू  : ईडी ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष डा. …