डीएम की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

THE BLAT NEWS:

उरई। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की अध्यक्षता में जालौन डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक लि0, उरई की समीक्षा बैठक बैंक के पं0 दीन दयाल सभागार में सम्पन्न हुयी, जिसमें बैंक के अल्पकालीन ऋण वितरण एवं वसूली की समीक्षा की गयी।
समीक्षा के दौरान शाखा डकोर, एट बंगरा, रामपुरा एवं ऊमरी की वसूली गतवर्ष के सापेक्ष कम पायी गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने लक्ष्यों की पूर्ति करने के निर्देश दिये तथा अल्पकालीन ऋण वितरण हेतुमाह मई 2023 में निर्धारित किये गये लक्ष्य रू0 14608.80 लाख के सापेक्ष माह मई 2023 तक 5077.97 लाख का वितरण किया गया है। जो निर्धारित लक्ष्य का 34.76 प्रतिशत है। जिलाधिकारी नें निर्देशित किया कि सहकारी समिति क्षेत्रों में कैम्प लगाकर प्रचार प्रसार करते हुये, अल्पकालीन ऋण, डेयरी ऋण, मत्स्य पालन ऋण, बकरी पालन आदि ऋण वितरित कर लक्ष्यों की पूर्ति करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ० अभय कुमार श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता उ०प्र० जालौन प्रजापति बैंक के समस्त शाखा प्रबन्धक, उप महाप्रबन्धक जयवीर सिंह, सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी सगीरूद्दीन सिद्दीकी, अपर जिला सहकारी अधकारी सहकारिता, सहायक विकास आधिकारी सहकारिता उपस्थित रहे।

Check Also

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री को नोटिस, आज पूछताछ के लिए बुलाया; ED ने इस केस में भेजा समन

जम्मू  : ईडी ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष डा. …