मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण को अनुकूल करने हेतु रेलवे स्टेशन पर लोगों को दिलाई गई षपथ

THE BLAT NEWS:

मऊ। पर्यावरण संरक्षण, पानी और बिजली की बचत के लिए वाराणसी मंडल पर मिशन लाइफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत यात्रियों को पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के अपनाने  प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को मऊ जं. रेलवे स्टेशन पर मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण को अनुकूल करने हेतु विभिन्न कदम एवं जन-साधारण  को जागरूक करने हेतु रैली एवं श्रम दान किया गया। वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनियर अलोक केसरवानी के निर्देश पर रेलवे कर्मचारियों द्वारा लगभग 200 रेल यात्रियों को पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के अपनाने लिए शपथ दिलाई गयी “मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि पर्यावरण को बचाने के लिए अपनी दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाऊंगा/लाऊंगी। मैं यह भी वचन देता/देती हूँ कि अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत रूप से प्रेरित करूंगा/करूंगी।

इसके अतिरिक्त जीरो प्लास्टिक कन्जम्शन के अंतर्गत मऊ जं. स्टेशन के पैदल उपरिगामी पुलों, प्लेटफार्मों एवं गुजरने वाली गाड़ियों में यात्रियों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकरी देते हुए उसका प्रयोग न करने की अपील की गयी और इसके लिए यात्रियों में प्लास्टिक के थैले के स्थान पर कपड़े के थैले के प्रति जागरूक करने हेतु कपड़े के थैलों का निःशुल्क वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त पर्यावरण को हरा-भरा एवं शुद्ध बनाने के उद्देश्य से स्टेशन मंडल चिकित्साधिकारी डा. राव के नेतृत्व में वरिष्ठ पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा मऊ जं. स्टेशन परिसर में स्वच्छता रैली निकालकर श्रम दान एवं वृक्षारोपण किया गया। इस अभियान के दौरान मंडल चिकित्साधिकारी डा. राव के नेतृत्व में स्टेशन अधीक्षक नीरज लाल, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक अभिषेक कनक, रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक एके सिंह एवं स्टेशन के कर्मचारियों ने योगदान दिया।

Check Also

मकान मालिक की आठ वर्षीय बेटी से घर में घुसकर युवक ने किया दुष्कर्म

कानपुर,संवाददाता। चकेरी थाना क्षेत्र में एक किरायेदार ने अपने ही मकान मालिक की आठ वर्षीय …