जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

THE BLAT NEWS:

रायबरेली ।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग की अध्यक्षता में एक तकनीकी कमेटी के गठन करने के निर्देश दिये हैं। जो जल निगम द्वारा सीवर लाइन कार्य के बाद जल निगम द्वारा सड़क निर्माण में हो रहे विलम्ब की तकनीकी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी। उन्होंने कहा कि जनपद में विभिन्न क्षेणी के मार्गो पर ब्लैक स्पॉट को सुदृढ करने की कार्यवाही तेज की जाए तथा साइनेज लगाने के कार्य में भी शीघ्रता लाई जाए।
जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव बुधवार को बचत भवन सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहीं थी। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट श्री प्रकाश चन्द्र, एआरटीओ एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि परिवहन विभाग प्रवर्तन की कार्यवाही में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें तथा अवैध वाहनों के विरूद्ध नियमानुसार सत्त प्रक्रिया के अन्तर्गत कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि जनपद में पिछले एक माह में लगभग 15 अवैध टैक्सी स्टैंड को अभियान चलाकर हटाया जा चुका है, इस अभियान को लगातार चलाया जाए। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर अवैध वाहनों का संचालन होने की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल उस पर कार्यवाही की जाए।
बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में 4300 ई रिक्शा का संचालन किया जा रहा है जिसमें 2600 ई रिक्शा शहरी क्षेत्र में चल रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि अब तक केवल 130 अवैध ई रिक्शा एवं 45 टैम्पों टैक्सी के विरूद्ध चालान की कार्यवाही अपेक्षा से कम प्रतीत हो रही है, इसकी संख्या में बढ़ोत्तरी की जाए ताकि शहर के सुचारू रूप से आवागमन हो सके। बैठक में उन्हेें अवगत कराना गया कि जनवरी माह से अब तक सुचारू यातायात संचालन हेतु प्रवर्तन की कार्यवाही के अन्तर्गत 43379 वाहनों का चालान किया गया। इसी तरह 27 अप्रैल से 28 मई तक सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान कुल 946 वाहनों के विरूद्ध चालान आदि की कार्यवाही की गई है।
जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि वे एक सप्ताह के भीतर वेंडिंग जोन को पुन चिन्हित करने की कार्यवाही पूर्ण करे तथा अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका के साथ संयुक्त रूप से वेंडिंग जोन एवं नॉन वेंडिंग जोन की समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि शहर के अन्दर की सड़कों के आसपास अवैध पार्किग तथा वेंडिंग जोन की समस्या के समाधान के लिए एक कार्य योजना तैयार की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन स्थानों पर सीवर आदि का कार्य हुआ है उन स्थानों पर नियमित रूप से काम्पेक्शन व जल छिड़काव की कार्यवाही की नियमित समीक्षा की जाए तथा आवश्यकतानुसार बैरिकेटिग की भी व्यवस्था कराई जाए, किसी भी मार्ग पर यातायात अवरूद्ध न हो, इसका हर सम्भव प्रयास किया जाए।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …