THE BLAT NEWS:
दुर्गापुर/बांकुड़ा। पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में एक कारखाने में पिघला हुआ लोहा गिरने से बुधवार को दो मजदूरों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य गंभीर रूप से झुलस गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे बडज़ोरा के घुटगरिया में स्थित एक कारखाने में हुआ जिसमें 17 लोग झुलस गए. उन्होंने बताया कि आठ लोगों को दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान बुधवार तड़के दो लोगों की मौत हो गई.
चिकित्सकों ने बताया कि अन्य छह लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्होंने बताया कि पिघला हुआ लोहा गिरने के कारण वे 80 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि अन्य नौ घायलों को बरजोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रमेश कुमार और मोहम्मद अजीम के रूप में हुई है.
The Blat Hindi News & Information Website