मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन विषय पर किसान गोष्ठी एवं प्रदर्शनी आयोजित 

THE BLAT NEWS:

मीरजापुर। जिले के पटेहरा विकास खंड क्षेत्र के देवरी उत्तर में मिशन लाईफ, मेरी लाईफ अन्तर्गत पर्यावरण के लिए जीवन शैली के बैनर तले काशी हिन्दू विश्वविद्यालय कृषि विज्ञान केन्द्र बरकछा द्वारा मृदा स्वास्थ्य प्रबंधन विषय पर किसान गोष्ठी एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 150 पुरुष और महिला किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम में केन्द्र के मृदा वैज्ञानिक डा एसएन सिंह और केन्द्र के अध्यक्ष प्रो श्रीराम सिंह ने मृत स्वास्थ्य, पोषण, पोषक तत्वो की उपयोगिता, मृदा परीक्षण और परीक्षण के आधार पर पोषण प्रबंधन, जैविक कृषि और प्राकृतिक कृषि के लाभ आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किये। कार्यक्रम में विंध्य धरा कृषक उत्पादक कंपनी के संचालक और मुख्य कार्यपालक अधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
विंध्य धरा कृषक उत्पादक कंपनी का उद्घाटन प्रो श्रीराम सिंह, अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केन्द्र, बरकछा मीरजापुर ने किया। कहा हर प्रकार की तकनीकी सहायता का आश्वासन दिये। कृषि विज्ञान केन्द्र के सीड हब योजनान्तर्गत सहभागी बीज उत्पादन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए  किसानो का आह्वान किये। अंत में धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग केन्द्र के पंकज कुमार, पंकज सिंह, हरेन्द्र मौर्य और राजेश कुमार ने किया।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …