द ब्लाट न्यूज़ खबर यूपी के सीतापुर जनपद के रामपुर कला थाना क्षेत्र से है जहाँ नवादा गांव के निकट एक पेड़ से संदिग्ध हालत लटका मिला एक युवक की शव परिजनों नेकहा आत्महत्या नही
मंगलवार को सुबह नवादा गांव के निकतबेक युवक काशव एक युकलिप्टुस के पेड़ से लटकता हुआ ग्रामीणों ने देखा।
ग्राम हरिहर पुर जमरखा निवासी गोविंद 30 पुत्र भानू के रूप में हुई परिजनों और पुलिस को सूचना दी गयी सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाया और परिजनों की प्रार्थनापत्र पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू की।
म्रतक गोविंद के पिता भानु ने बताया कि गोविंद बीते दिन किसी दोस्त की बारात में जाने की बात कहकर घर से निकला था रात नौ बजे उससे बात भी हुई थी लेकिन उसके बाद उसका फोन बंद हो गया उसके बाद उन्हें सुबह सूचना मिली कि उसका शव मिला है पिता ने बताया कि यह आत्महत्या नही हो सकती लेकिन उन्होंने किसी पर भी आशंका नही जताई वही उन्होंने बताया कि वह किस दोस्त के साथ गया था इसकी भी परिवार को कोई जानकारी नही है।