द ब्लाट न्यूज़ जहां एक तरफ कुछ खाकी धारियों के कारनामे आए दिन अखबारों की सुर्खियों में छाए रहते हैं, जिसके चलते समाज में आज भी जनता के जहन में पुलिसकर्मियों को सैनिकों के समान सम्मान हेतु जगह न बना पाना एक चुनौती बना हुआ है।
वही जनपद के सिकंदरा थाना के रसधान चौकी प्रभारी अवनीश वर्मा द्वारा मानवता दिखाते हुए चौकी में आए एक फरियादी द्वारा कुर्सी पर बैठने से इंकार कर देने के बाद उपस्थित पुलिसकर्मियों द्वारा पुलिस चौकी में पड़ी कुर्सियों को हटवाते हुए जमीन पर ही कालीन बिछवाकर चौपाल लगा दी गई।
चौकी प्रभारी द्वारा किए गए मानवीय कार्य से जहां उपस्थित फरियादियों ने दिल से सराहना की।वही जनपद में पहली बार खाकी द्वारा किए गए मित्रवत, मिलनसार ब सौम्य स्वरूप से कहीं न कहीं जनता का भरोसा बढ़ता दिख रहा है।