THE BLAT NEWS:
महोबा। फरियादियों और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पुलिस तत्पर है। पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की गई। इस दौरान पुलिस कार्यालय में आने वाले फरियादियों, जनसामान्य की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना गया तथा उनकी समस्याओं के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
लोगों की समस्याओं को सुनती एसपी अपर्णा गुप्ता।’BLAT PHOTO’
जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राप्त शिकायतों के संबंध में मौके पर जाकर शिकायतों की तत्काल, निष्पक्ष व न्यायोचित जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया तथा शिकायतकर्ता से समय-समय पर जनसामान्य की समस्याओं के निस्तारण के संबंध में फीडबैक लिये जाने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । बता दें कि पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता द्वारा प्रतिदिन लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया जा रहा है।