क्षेत्राधिकारी यातायात के नेत्तृव में चलाया गया अभियान

THE BLAT NEWS:

सुल्तानपुर। यातायात निदेशालय द्वारा 10 दिवसीय विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक (नोडल यातायात) विपुल श्रीवास्तव तथा सौरभ सामंत क्षेत्राधिकारी यातायात के निर्देशन में प्रभारी यातायात अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद  में जगह-जगह अभियान चलाकर जागरूकता के साथ-साथ प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी,जनपद में अवैध वाहन/स्टैंड़ के विरुद्ध  कार्यवाही करते हुए 08 वाहनों को सीज किया गया। अपराह्न 1 बजे से सायं 4बजे तक अमहट, पयागीपुर एवं बांधमंडी पर क्षेत्राधिकारी यातायात के नेत्तृव में अभियान चलाया गया। अभियान में टीएसआई परवेज़ आलम, छोटेलाल, सब इंस्पेक्टर(टीएसआई)काजी़ हुजूर आलम सहित यातायात टीम मौजूद रही।प्रभारी यातायात ने बताया कि 10दिवसीय अभियान का उद्देश्य यातायात नियमों का पालन कराना,वाहन चालकों के लिए जागरूकता अभियान एवं दुर्घटनाओं को रोकना साथ ही हेलमेट, शीटबेल्ट, काली फिल्म, वाहनों के समस्त अभिलेख दुरूस्त करने के पश्चात ही यात्रा करें। पुलिस चेकिंग के दौरान मांगे गए ड्राईविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस के साथ ही अन्य संबधित अभिलेख दिखाए जिससे यात्रा करने में अवरोध उत्पन्न ना हो। उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस स्पीड़ रडार के माध्यम से चालान करना प्रारंभ कर चुकी है, इसलिए नियंत्रित गति में ही चले। अनूप सिंह ने कहाकि हम आपकी सुरक्षा के लिए है इसलिए आप पुलिस का सहयोग करे नियमानुसार चले और अपनी यात्रा को सुगम बनाए।

Check Also

एकता दिवस के रूप में अपना दल (एस) कार्यकर्ताओं ने मनाई लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती।

सुल्तानपुर:- एकता दिवस के रूप में मनाई गई लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की …