THE BLAT NEWS:
मीरजापुर । वर्ष 2025 तक टीबी रोग से देश को मुक्त करने के क्रम में शासन स्तर से जारी आदेश के तहत जनपद में 15 मई से 5 जून 2023 तक टीबी खोजी विशेष अभियान(एसीएफ) चलाया जा रहा है। शासन स्तर से उक्त अभियान के दौरान जनपद के 20% जनसंख्या को लिया गया है, जिनमें हाई रिक्स एरिया जैसे बुनकर बस्ती, मलिन बस्ती, ईट भट्टे, क्रेशर प्लांट, खदान, अन्य प्लांटों आदि को टीबी रोगी मिलने की संभावना को देखते हुए विशेष वरीयता दिया गया है। उक्त अभियान की मानिटरिंग एवं निरीक्षण कार्य की बागडोर स्वयं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ यूएन सिंह द्वारा निभानें के क्रम में 25 मई 2023 को विकास खंड मझवा एवं सीखड़ क्षेत्र के कई एचडब्लूसी सेंटरों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उचित सुझाव दिया गया। 

डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा चुनार क्षेत्र अंतर्गत मां महामाया एलायज प्राइवेट लिमिटेड (लोहा फैक्ट्री) में रोगी श्रमिकों के बीच टीबी रोग के समस्त लक्षण से परिचित कराते हुए उन्हें इस रोग से बचाव करने तथा सरकारी स्तर से टीबी रोगियों हेतु उपलब्ध समस्त नि:शुल्क सुविधाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। अंत में उपस्थित जनों से अपील की गई कि आप सभी किसी भी व्यक्ति को बताए गए लक्षणों से यदि प्रभावित पाते हैं तो उन्हें तत्काल जांच इलाज हेतु नजदीकी सरकारी अस्पताल तक भेजकर, अपने एवं अपने लोगों की जान माल की रक्षा करने में सहयोगी बने। कार्यक्रम के दौरान फैक्ट्री के मालिक आकाश कुमार अग्रवाल के साथ-साथ चुनार सीएचसी के इफ्तिखार अहमद एवं राम सिंह आदि उपस्थित रहे।
The Blat Hindi News & Information Website