केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

THE BLAT NEWS:

रायबरेली।केंद्रीय मंत्री एवं अमेठी की सांसद स्मृति जुबिन ईरानी ने एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र के सलोन तहसील के विकासखंड डीह में मऊ बाजार, रोखा बाजार, सिरसी, पूरे कुर्मी, दीलावरपुर एवं परशदेपुर व अन्य स्थानों पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इसी दौरान एक स्थानीय महिला विद्यावती ने केन्द्रीय मंत्री से बताया कि उसे लीवर की समस्या है, जिस पर स्मृति इरानी ने उसे दिल्ली बुलवाकर उसका ईलाज कराने का आश्वासन दिया। इसी दौरान उन्होंने विश्राम पोस्ट रोखा में खण्डजा निर्माण के लिए सहायता धनराशि देने की भी घोषणा की तथा सड़क के निर्माण के लिए सांसद निधि से बनवाने आवश्वास दिया।
टूटे हुए पोल की शिकायत पर केन्द्रीय मंत्री ने तत्काल टूटे हुए पोल को बदलने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये।इसी दौरान केन्द्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने विकासखंड डीह के गांवों का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को सुना तथा कराये गये विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी भी डीह में केंद्रीय मंत्री के साथ इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Check Also

इंस्टाग्राम पर नाम बदल कर किया किशोरी से दोस्ती फिर किया दुष्कर्म

•आरोपित ने अपने साथी दोस्त के साथ मिलकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो …