THE BLAT NEWS:
बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी अनुज सिंह तथा उपस्थित अधिकारीगण। सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) के अन्तर्गत जिला स्वच्छता समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) फेज-2 के अन्तर्गत गांव को ओ0डी0एफ प्लस की जानकारी करते हुये निर्देश दिये कि जो भी गांव ओ0डी0एफ0 प्रतिशत में कम हैं। उनको प्रतिशत बढ़ाते हुये पूर्ण किया जाये ताकि सभी गांव ओ0डी0एफ0 प्लस के अन्तर्गत आ सकें। उन्होंने कहा कि शौचालय हेतु जो भी आवेदन प्राप्त हुये हैं। उनको पात्रता के अनुसार शौचालय की धनराशि आवंटित की जाये तथा अपात्रों को हटाते हुये लम्बित पड़े आवेदनों का निस्तारण किया जाये तथा जो भी शौचालय बनाये जाये वह मानक के अनुरूप ही बनवाये जायें। उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि जो भी शौचालय बनवाये जाये उनकी जियोटैगिंग शतप्रतिशत सुनिश्चित की जाये तथा अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाये। उन्होंने कहा कि सभी गांव वालों से वार्ता कर उनको समझाये कि एक घर में सिर्फ एक ही शौचालय दिया जायेगा।
बैठक को संबोधित करते जिलाधिकारी अनुज सिंह तथा उपस्थित अधिकारीगण। ‘BLAT PHOTO’
गांव में नालों व नालियों के कार्यों को पूर्ण करा दिया जाये, जो मरम्मत कराने योग्य है उनकी मरम्मत करा दी जाये। बारिश आने से पूर्व गांवों व कस्बों में सभी आवश्यक तैयारियां कर ली जायें। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में पानी भरने की स्थिति उत्पन्न होती है वहां मिट्टी भर दी जाये ताकि बारिश का पानी विद्यालयों में न भरे। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देश दिये कि जिन स्कूल में कायाकल्प हो रहा है। उन स्कूल में शौचालय बनवाते हुये उनमें पानी, हैण्डवाश, पानी की टंकी आदि व्यवस्थाएं 30 जून तक पूर्ण करते हुये अवगत करायें। वित्तीय वर्ष 2022-23 में एस0एल0डब्लू0एम0 में चयनित 54 ग्राम पंचायतों के 57 राजस्व ग्रामों में ठोस तरल एवं अपशिष्ठ प्रबन्धन के कार्यों को कराया जा रहा है। उन्होंने संबंधित को निर्देश दिये कि घरों से कूड़ा कचरा उठाने हेतु विशेष प्रबन्ध किये जाये। स्वयं सहायता समूह जो गुणवत्तापूर्ण कार्य करें, उन्ही को काम दिया जाये। बैठक के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव, पी0डी0डी0आर0डी0ए0, ब्लॉक प्रमुख मिश्रिख रामकिंकर पाण्डेय, ए0डी0ओ0 पंचायत, सचिव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।