भारत स्काउट गाइड की अध्यक्ष बनी डीएम जसजीत कौर

THE BLAT NEWS:

सुलतानपुर। प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ प्रभात कुमार के निर्देशन में जनपद सुल्तानपुर की जिलाधिकारी को स्काउट गाइड का पदेन अध्यक्ष बनाया गया। राकेश कुमार गुप्ता प्रादेशिक संगठन आयुक्त अयोध्या मंडल,ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया तथा जिला संस्था की नियमावली व प्रदेश की गतिविधियों से अवगत कराया। इस दौरान जिलाधिकारी जसजीर कौर ने कहा कि भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश के दिशा निर्देशों को जनपद सुल्तानपुर में पूरी तरह से पालन कराया जायेगा।जिला मुख्यायुक्त डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में डॉ दिनेश प्रताप सिंह जिला आयुक्त स्काउट ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। धर्मेंद्र प्रताप सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, ज्योति सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड,गौरव सिंह जिला संगठन आयुक्त स्काउट, कांति सिंह जिला संगठन आयुक्त गाइड ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया इस स्वागत कार्यक्रम में महेंद्र कुमार वर्मा, आदर्श शुक्ला ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम को जानकर संस्था के सभी पदाधिकारी अनिल कुमार वर्मा प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक, अनुपम श्रीवास्तव जिला आयुक्त गाइड,डॉ गुलाब सिंह जिला सचिव तथा कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए बधाइयां दी।

Check Also

एकता दिवस के रूप में अपना दल (एस) कार्यकर्ताओं ने मनाई लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती।

सुल्तानपुर:- एकता दिवस के रूप में मनाई गई लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की …