सम्मान निधि की धनराशि से वंचित न हो कृषक

THE BLAT NEWS:

जौनपुर। विकास खण्ड धर्मापुर में किसान सम्मान निधि संतृप्तिकरण कैम्प का खण्ड विकास अधिकारी धर्मापुर काशीनाथ सोनकर ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया।   किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों हेतु रोस्टर के अनुसार किसान सम्मान निधि संतृप्तिकरण कैंप का आयोजन धर्मापुर ब्लाक के ग्राम पंचायत सरेमु, इमलो पांडेयपट्टी और खलसहा में लगाया गया। खण्ड विकास अधिकारी   ने ग्राम पंचायत सरेमू और इमलो पांडेयपट्टी में आयोजित शिविर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर एडीओ एजी रामआजाद ने बताया कि ऐसे कृषक जिनको किसी तकनीकी कारणों से किसान सम्मान निधि की धनराशि नहीं मिल रही है। उनके निस्तारण हेतु कैम्प का आयोजन किया गया है।

ग्राम पंचायत सरेमू और पांडेयपट्टी में आए कुल बाइस शिकायतों में से दस शिकायतों का मौके पर ही निस्तारित किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु आवश्यक अभिलेख लेकर कार्यवाही की जा रही है। बीडीओ   ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी कृषक किसान सम्मान निधि की धनराशि से वंचित नहीं होना चाहिए उसके लिए जो भी जरूरी उपाय हो किए जाएं। निरीक्षण के समय एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव, जेई एमआई प्रेमचंद चैहान, लेखपाल हरिकेश विश्वकर्मा, प्राविधिक सहायक मेराज खां, राजकुमार, पंचायत सहायक वीरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।

Check Also

Kanpur: सब्जी विक्रेता आत्महत्या मामले पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, गिरफ्तारी के दिए निर्देश

•चकरपुर मंडी चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार यादव व सिपाही अजय यादव मृतक सुनील से वसूली …